अल्मोड़ा जिले के आठ बच्चो का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयन हुआ है। इन बच्चों को अब प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। ताड़ीखेत ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरखेत से तीन, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के तीन व सल्ट ब्लॉक अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल मुनड़ा से दो बच्चो का इस योजना के तहत चयन हुआ हैं। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक प्रसन्न हैं। बच्चों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
