मानसखंड मंदिर माला के तहत उत्तराखंड के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिरों का सौंदर्याकरण कार्य होना है। योजना के तहत अल्मोड़ा नगर के बीचो बीच स्थित ऐतिहासिक और आस्था केंद्र नंदादेवी मंदिर का 399.86 लाख रुपये से सुविधाओं का विस्तार होना है। मंदिर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए यहां बेंच, शौचालय, शुद्ध पेयजल, व्यू प्वाइंट, लाइंटिंग की व्यवस्था होगी। मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य के लिए अनुबंध प्रक्रिया पूरी कर ली है। ऐसे में अब जल्द मंदिर के नए स्वरूप में लौटेने की उम्मीद जगी है। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोनिवि को एक करोड़ की पहली किस्त भी जारी हो चुकी हुई। वहीं विभाग ने अनुबंध प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। मंदिर के नए स्वरूप में लौटेने में जिले में पर्यटन कारोबार को नई गति मिलेगी।
