अल्मोड़ा नगर में निर्माण कार्य के दौरान केमू स्टेशन के पास स्थित एक मंदिर को तोड़ने की बात सामने आई है। मंदिर को टूटा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार्यवाहक संस्था पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम
मंदिर को तोड़ने पर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। सभासद मोनू शाह का कहना है कि मंदिर पर बुल्डोजर नहीं चलाना चाहिए था। उन्होंने अल्टीमेटम दे दिया है की जल्द से जल्द मंदिर को पहले जैसा कर दिया जाए।
कुटिया जैसी थी उसी स्वरूप में उसे रखा जाना चाहिए
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी का कहना है कि यह वर्षों पुराना मंदिर और कालिया बाबा की कुटिया है जो एक बहुत सिद्ध बाबा थे। इस कुटिया से लोगों की धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हुई है। बाबा के भक्तजन यहां पूजा अर्चना करते रहते हैं, ऐसे कुटिया को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। कुटिया जैसी थी उसी स्वरूप में उसे रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार अल्मोड़ा मौके पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मंदिर अभी नहीं तोड़ा जाएगा साथ ही उसमें जो भी परिवर्तन होगा वह बातचीत के बाद किया जाएगा। मौके पर मोनू शाह, अर्जुन बिष्ट, दीपक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।