अल्मोड़ा जिले के देघाट क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गौशाला में पानी भर जाने से वहां फंसे गोवंश को अल्मोड़ा पुलिस के पांच जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना गहरे पानी में उतरकर सुरक्षित बचाया। इस रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सहायता की। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गौशाला के चारों तरफ पानी भर चुका था। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जवान उतरे हैं। पानी जवानों के कंधे तक आ रहा था। दो जवान गौशाला के भीतर से गोवंश को बाहर ला रहे हैं और तीन जवान उसके बाद उस पानी से गोवंश को बाहर सुरक्षित जगह निकाला।