अल्मोड़ा जिले के जंगलों में लग रही आग की वजह से वन्यजीव, खासकर तेंदुए आबादी का रुख कर रहे हैं। जिसके चलते नगर सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों में इन दिनों आबादी के नजदीक तेंदुए नजर आने से ग्रामीण डरे हुए है। बमस्यू, बजोल गांव के पास एक बड़ा तेंदुआ नजर आया, इसकी मोबाइल में तस्वीर कैद हुई है। चार दिन पूर्व भी रानीखेत में नगर के बीचो-बीच छावनी परिषद कार्यालय में भी एक तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था। वन विभाग के मुताबिक जंगलों में आग लगने के बाद तेंदुए आबादी की तरफ रुख करने लगे हैं। एक सप्ताह पूर्व तेंदुए ने बजोल, बमस्यूं, बजीना डौरब गांवों में 12 से अधिक गोवंशीय पशु और बकरियों मारा था। घरों के आंगन से कुत्तों को उठाकर ले जाने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं, इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है। बीते शनिवार देर शाम बजोल के पास एक तेंदुआ चहलकदमी करता नजर आया। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन तेंदुआ गांव के नजदीक पहुंच रहा है। इससे लोगों के साथ ही वन विभाग भी चिंतित है। वन क्षेत्राधिकारी, रानीखेत ने बताया कि जंगलों में लगी आग के बाद भोजन की तलाश में वन्यजीव आबादी में पहुंच रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजी जाएगी। लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
