अल्मोड़ा जिले के धामस, जयोली, सूरी, शीतलाखेत, गरसारी आदि गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। शीतलाखेत निवासी त्रिलोक सिंह ने बताया कि शाम होते ही तेंदुआ गांव के पास पहुंच रहा है। ऐसे में ग्रामीणों खासकर बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कहा कि जल्द इसके आतंक से निजात दिलाने के उपाय नहीं किए तो बड़ी घटना हो सकती है। वहीं, रेंजर मोहन राम आर्या ने कहा कि टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जल्द ही टीम को मौके पर भेजा जाएगा।