अल्मोड़ा-अमित शाह मोनू ने प्रेस में जारी बयान करते हुए बताया की शिखर तिराहे से जाखन देवी तक डामर रोड में बने गढ्ढों से जनता परेशान थी । पूर्व में भी भी मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम विभाग के अधिकारियों से इस बाबत बात की थी ।विभागों में आपसी सामंजस्य ना हो पाने के कारण सड़क के गड्ढे जस की तस हालात में थे। वर्तमान पार्षद अमित शाह मोनू ने बताया कि जनहित की इस गंभीर समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर दोनों विभागों में सामंजस्य बैठाया एवं अति शीघ्र सड़क के गढ्ढों को भरने की कार्रवाई प्रारंभ करने की बात कही। जिसके परिणाम स्वरूप विभागों में आपसी सामंजस्य बैठा और विभागों की आपसी सहमति से गड्ढे भर लिए जाने की बात तय हुई।लेकिन नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण सड़क के गड्ढे नहीं भर पाए। आचार संहिता खत्म होते ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की गई जिसके फलस्वरुप शिखर तिराहे से जाखन देवी तक बने बड़े-बड़े गढ्ढे लोक निर्माण विभाग के द्वारा भर दिए गए हैं जिससे स्थानीय जनता ने तो राहत की सांस ली ही है साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहन चालक एवं राहगीरों के लिए भी दिक्कतें समाप्त हुई है।आज भी गड्ढे भरने के कार्य को देखने के लिए पार्षद अमित शाह मौके पर पहुंचे एवं कार्यदायी संस्था से गुणवत्ता के साथ गड्ढे भरने की बात कही।जाखनदेवी सड़क के गड्ढे भरने से जहां आमजन को राहत है वहीं लोगों ने पार्षद अमित शाह मोनू की जमकर सराहना की है। इस अवसर पर पार्षद अमित साह के साथ पार्षद अभिषेक जोशी भी उपस्थित रहे।