अल्मोड़ा जिले में आए दिन मौसम में आ बदलाव के कारण अस्पतालोंमें पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 500 से अधिक मरीज पहुंचे। मंगलवार को जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों की कतार लगी रही। सुबह अस्पताल खुलने से पहले ही तीमारदार अपने मरीजों को लेकर ओपीडी में पहुंच गए। तापमान में बढ़ोतरी के कारण सिरदर्द, बैचेनी, बुखार, शरीर में दर्द की परेशानी से जूझते मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।