अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार को चली मतदान प्रक्रिया के चलते जिले भर में बाजार बंद रहने से यात्रियों के साथ साथ पर्यटकों को परेशानीयां झेलनी पड़ी। नगर से लेकर कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। नगर के लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, खजांची बाजार, जौहरी बाजार, पल्टन बाजार, धारानौला बाजार में सुनसानी छाई रही। सोमेश्वर, जागेश्वर, द्वाराहाट, रानीखेत, सल्ट विधानसभा क्षेत्रों में भी यही हाल रहा। बाजार बंद रहने से स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों और पर्यटकों को चाय-पानी के लिए भी तरसना पड़ा। वाहनों का संचालन न होने से नगर में दूध की आपूर्ति भी ठप रही, इससे लोगों की दिक्कत बढ़ गई।