उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा जागनाथ नगरी जागेश्वर में इस कड़ाके की ठंड के चलते ऑफ सीजन में श्रद्धालु की भारी तादाद देखने के लिए मिल रही है। यहां रोजाना करीब तीन हजार से ज़्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जागेश्वर धाम में इस शनिवार से सोमवार के बीच करीब 12 हजार लोग दर्शन के लिए पहुंचे।
शनिवार, रविवार और सोमवार को अवकाश रहा। इसके चलते चहल-पहल बनी रही। वहीं, मंगलवार को भी लोगों को आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार श्रद्धालु का दर्शन करने के लिए पहुंचने का कारण पीएम मोदी का जागेश्वर दौरा बताया जा रहा है। पीएम के जागेश्वर दौरे के बाद से विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को एक नई पहचान मिली है।
शून्य से नीचे तापमान में भी यहां श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है। रोजाना यहां चार से पांच हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के मुताबिक पिछले वर्ष की बात करें तो इस सीजन यहां दो-चार सौ लोग ही पहुंचते थे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं।
बताया कि अधिकांश श्रद्धालु दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि से आ रहे हैं। मंदिर समूह के दर्शनों के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है।