अल्मोड़ा जिले में तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग सिर और पेट दर्द का शिकार हो रहे हैं। दर्द से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल, अल्मोड़़ा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में बच्चों से लेकर बुुजुर्ग तक शामिल हैं। तपती धूप और गर्म हवाओं के कारण सिर और पेट दर्द के मरीज बढ़ रहे हैं। शरीर में पानी की कमी से पेट के रोग और तेज धूप के कारण सिर दर्द की समस्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 300 मरीजों में से 50 मरीज सिर और पेट दर्द के हैं। वही मेडिकल कॉलेज में भी रोजाना 20 से 25 मरीज उपचार को रहे हैं।