अल्मोड़ा जिले के बसोली, ताकुला क्षेत्र में यहां के कई संगठनों ने डीएम विनीत तोमर को बीते बुधवार पीएचसी ताकुला को सीएसी का दर्जा देने की मांग पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंप उन्होंने कहा कि पीएचसी ताकुला में अल्मोड़ा और बागेश्वर के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। यहां सीएचसी संचालन के दावे कर इसके मानकों के अनुरूप अस्पताल भवन का निर्माण किया गया। आज तक इसे सीएचसी का दर्जा नहीं दिया गया। 2010 में तत्कालीन सीएम ने सीएचसी भवन का लोकार्पण किया। 23 साल बाद इसका सीएचसी के रूप में संचालन न होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिसकी वजह से उन्हें अन्य अस्पतालों की तरफ दौड़ लगानी पड़ रही हैं। क्षेत्र के लोगों ने जल्द इसका सीएचसी के रूप में संचालन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।