अल्मोड़ा जिले के सुदूरवर्ती बटुलिया-दलमोटी चार किमी लिंक मार्ग नहीं बनने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोनिवि 2016 से सर्वे कार्य कर रही है। आज तक आगे की कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने अब लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने सड़क के लिए डीएम को ज्ञापन भेजा है। कहना है कि सोमेश्वर विधानसभा के अंतर्गत द्वारसों-काकड़ीघाट मोटर मार्ग में भैंसोली से ग्रामीण बटुलिया से दलमोटी तक लिंक मार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। बीमार को अस्पताल पहुंचाना दूभर हो जाता है। लेकिन लोनिवि प्रांतीय खंड अल्मोड़ा की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। 2016 से सर्वे कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है। पर्यावरण मंत्रालय की आपत्तियों का जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। कई बार अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की जाती है, लेकिन सार्थक कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजने वालों में भैंसोली प्रधान ज्योति जलाल, सरपंच विमला देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।
