अल्मोड़ा नगर में स्थित मटेला क्षेत्र में लाइन मरम्मत कार्य के चलते कल यानि दिनांक 14 अप्रैल रविवार को नगर के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते नगरवासियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, विभाग के पास जलायशों में स्टॉक होने से अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति विधिवत सुचारू रही। आज यानि सोमवार से व्यवस्था पूरी तरह पटरी में आने की उम्मीद है। रविवार को कोसी मटेला स्थित पेयजल लाइन में मरम्मत का काम किया गया। मरम्मत कार्य के चलते नगर के जलाशयों में पानी लिफ्ट नहीं हो पाया। इससे टैंक से जुड़े आधे नगर को पेयजल आपूर्ति नहीं की जा सकी। पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को धारों और नौलों से पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ी। इसके बाद भी जल संस्थान की ओर से कई हिस्सों में स्टॉक के पानी से आपूर्ति की। इससे अन्य लोगों को राहत मिली। अधिकारियों के मुताबिक मरम्मत कार्य के चलते पर्याप्त मात्रा में टैंक में पानी एकत्र नहीं हो सका। मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है सोमवार से आपूर्ति विधिवत सुचारू हो जाएगी।