अल्मोड़ा नगर में जल आपूर्ति का एक मात्र स्रोत कोसी नदी का पानी है। कोसी नदी के जल से ही पुरे नगर में पेयजल आपूर्ति पूरी की जाती है। इस बार सही मात्रा में बारिश न होने का असर कोसी नदी पर दिखाई देने लगा है। हालत यह हैं कि एक माह में ही कोसी का जलस्तर 44 क्यूसेक घट गया है। इससे आने वाले दिनों में पेयजल संकट के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।कोसी नदी से पपिंग कर अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन कोसी नदी ही है। अब कोसी में भी गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। बारिश नहीं होने से कोसी का जलस्तर तेजी से घट रहा है।