अल्मोड़ा जिले में स्थित ताड़ीखेत ब्लॉक में इस साल बारिश न होने की वजह से सब्जी और फल उत्पादक परेशान हैं। किसानों ने कहना है कि इस बार बारिश न होने की वजह से खेतों में फसल उग नहीं पाई है। जिसके चलते उनकी चिंता बढ़ गई है। खेतो में सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसान परेशान हैं। लोगों ने पारंपरिक खेती करना पहले से बंद कर दिया है। ग्राम मनारी निवासी लोगो ने बताया कि बारिश नहीं होने से मटर, प्याज, गेहूं, आलू, गोभी समेत कई सब्जियों की पैदावार प्रभावित हो रही है। फल उत्पादक किसानो ने बताया कि बारिश नहीं होने से फलों की टहनियां सूखती जा रही हैं। पाले और कड़ाके की ठंड से फलदार पौधे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।