अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु बीते शनिवार को हीरानंद धर्मशाला में उपभोक्ताओं और प्रशासन की बैठक हुकोश्या कुटोली के एसडीएम विपिन पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि जल निगम और जल संस्थान का आपस में तालमेल न बन पाने की वजह से उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोसी पंपिंग योजना बेतालघाट से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन लंबे समय से योजना से जुड़े लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। क्षेत्र में मूलभुत सुविधा का अभाव होने से लोग पलायन करने को मजबूर हैं। एसडीएम ने दस दिन के भीतर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है।