अल्मोड़ा जिले में जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे वैसे ठंड हृदय रोगियों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। जिले के सरकारी अस्पतालों में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने की वजह से यहां के मरीजों को मैदानी क्षेत्र के दिल्ली समेत दूसरे शहरों की तरफ दौड़ना पड़ रहा है। जिलेभर के तापमान में गिरावट आने की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में दिल के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सामान्य दिनों में जिले के अस्पतालों में औसतन तीन से पांच मरीज पहुंचते थे। अब इनकी संख्या में इजाफा हो गया है। इन दिनों सरकारी और निजी अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 100 मरीजों में से 15 से 20 मरीज दिल के आ रहे हैं। जिले के सरकारी अस्पतालों में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। जिले में रहने वाले हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ गई है। उन्हें इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों के निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है जिससे उनका समय और धन बर्बाद हो रहा है।
