अल्मोड़ा जिले में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत से जूझ रहे इलाकों में जल संस्थान टैंकरों से आपूर्ति करवा रहा है। मगर भीषण गर्मी में खपत बढ़ने से टैंकर भी लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। मंगलवार को भी जल संस्थान ने जिले के भानादेवली, मोतियापाथर, कालीमठ, चायखान, बीना, ताकुला, ग्वालाकोट, लमगड़ा बाजार, महतगांव, शीतलाखेत, सल्ला, डीनापानी आदि संकट ग्रस्त वाले इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया। पेयजल लाइन में प्रेशर नहीं होने से पानी घरों में नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं, हर घर नल, हर घर जल योजना से भी एक बूंद पानी नहीं टपक रहा है। जबकि कई ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे लगे हैडपंप भी खराब पड़े हैं। सड़क मार्ग वाले इलाकों के ग्रामीण किसी तरह पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं, लेकिन सड़क मार्ग से दूर वाले इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।