अल्मोड़ा: केंद्रीय विद्यालय के आसपास बीते कई दिनों से गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है। इससे विद्यालय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को स्वयं स्कूल तक छोड़ने आएं।
वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय परिसर में बीते दिनों गुलदार देखा जा रहा है। इससे विद्यालय प्रशासन के साथ अभिभावकों और बच्चों में खौफ का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.राम ने बताया कि गुलदार की धमक के बाद पूरी एहतियात बरती जा रही है। पैदल विद्यालय आने वाले बच्चों के अभिभावक से अपने पाल्यों को विद्यालय में लाने व छोड़ने की अपील की गई है। साथ ही विद्यालय के आसपास गुलदार की आवाजाही की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाने की मांग की गई है।