अल्मोड़ा जिला अस्पताल के साप्ताहिक अवकाश के बाद खुलने पर अस्पताल में काफी बड़ी संख्या में मरीज उमड़े। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 550 रही। मौसमी बीमारियों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को सुबह से अस्पताल में मरीज इलाज के लिए आने लगे थे। फिजिशियन, ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग, आई रोग कक्ष के बाहर मरीज बड़ी संख्या में उमड़े। ठंड में इजाफा होने के साथ जिला अस्पताल में सर्दी जुकाम, खांसी, एलर्जी, पेट दर्द, गठिया आदि बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 550 रही। डॉक्टर कक्ष के बाहर मरीजों को इंतजार करना पड़ा।