अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से कौसानी रोड पर चनौदा के पास रात के वक़्त भारी बारिश के चलते काफी बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर, मलवा आ गया था। जिससे यातायात पूर्ण रुप से बाधित हो गया था। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आज दिनांक 09 मई गुरुवार की सुबह चनौदा सोमेश्वर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।अभी जेसीबी मशीनों द्वारा मलवा हटाकर सड़क खुलवाने का कार्य प्रगति पर है। मलवे में दबे वाहनों निकाला जा रहा है,यातायात पूर्ण रुप से बाधित है। किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।