अल्मोड़ा नगर में बीती रात से हो रही तेज बारिश और अंधड़ के चलते कर्नाटक खोला में विशालकाय पेड़ सड़क के बीचोंबीच आ गिरा। जिसके चलते यहा सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और नेशनल हाईवे की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मद्द से पेड को सड़क से हटाया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पार्षद अमित साह, पार्षद अभिषेक जोशी, एलएफएम किशन सिंह, एफएसडीवीआर उमेश चंद्र, सहित कई लोग मौजूद रहे।
