अल्मोड़ा जिले में पर्वतीय कृषि रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा खोला गांव के किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मौजूद किसानों ने बताया कि जंगली जानवरों की वजह से वह लोग अब केवल 40 फीसदी भूमि में खेती करने को मज़बूर है। वहीं गांव के लोगों ने धान, आलू, गडेरी आदि बोना छोड़ दिया है। अब केवल घरों के आसपास की भूमि पर सब्जी की खेती की जा रही है। बैठक में किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि जंगली जानवरों के आने के रास्तों पर अवरोधक दीवार बनाई जानी चाहिए।
