अल्मोड़ा नगर के 13 वार्डों के घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाना है। इन 13 वार्डों में सबसे पहले बद्रेश्वर वार्ड, माल रोड, लक्ष्मेश्वर, कर्नाटक खोला मोहल्ले के दो हजार से ज़्यादा घर सीवर लाइन से जुड़ेंगे। सीवर लाइन लाइन बिछाने के इस काम की पिछले साल मार्च से शुरुआत की गयी थी। इस कार्य के शुरू होने से लोगो को उम्मीद थी कि घर से सीवर लाइन से जुड़ेंगे और गली, मोहल्लों में खुले में सीवर बहने से मुक्ति मिलेगी। लेकिन सीवर लाइन बिछाकर नगर को स्वच्छ बनाने के साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की गति बजट की वजह से हल्की पड़ गई है। जिसके चलते इस प्लांट का निर्माण करना चुनौती बन कर रह गया है। कार्यदायी संस्था जल निगम को 30 करोड़ के सापेक्ष सिर्फ 14 करोड़ रुपये का ही भुगतान हो सका है। बजट के अभाव के इस योजना की रफ्तार धीमी हो गई है।