अल्मोड़ा जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने आमजन को कई परेशानियों से जूझना पड़ा। ऐसे ही अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर निकास नाली चोक होने से कई जगह सड़क के किनारे पानी जमा हो गया है। मार्ग में कई जगह नालियां चोक होने से बारिश का पानी वाहन चालकों, यात्रियों और पर्यटकों की दिक्कत बढ़ा रहा है। यह पानी घरों में घुसकर भी लोगों की दिक्कत बढ़ा रहा है। निकास न होने से लोगों में लोनिवि के खिलाफ खासा आक्रोश है।
बोले लोग-
-नालियां चोक होने से दूषित पानी सड़क पर जमा हो रहा है, इससे दिक्कत झेलनी पड़ रही है। विद्यार्थी भी पानी के बीच सड़क पर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। -राजेंद्र सिंह, सोमेश्वर।
-नाली न होने से पानी के साथ बहकर आया मलबा सड़क पर जमा होने से खतरा बना हुआ है। मलबे में वाहन रपट रहे हैं। बंद नालियों को खोला जाना चाहिए। -जीवन बोरा, सोमेश्वर।
