अल्मोड़ा नगर के मालरोड स्थित चौघानपाटा क्षेत्र में आज दिनांक 03 मई शुक्रवार की सुबह 500 केवीए का ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। स्थानीय लोगों की सूचना के ऊर्जा निगम ने शटडाउन लिया और फायर सर्विस की टीम के बाद आग पर काबू पाने में जुट गए। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद चौघानपाटा समेत अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है।