अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 28 जनवरी रविवार को भी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के करबला तिराहे पर एकत्र होकर परमिट टैक्स के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही इस दौरान यूनियन ने जो वाहन बाहरी क्षेत्र से सवारियां लेकर आ रहे थे उन वाहनों को रोककर खाली करवाया। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री कई घंटे खड़े रहे। किसी तरह यात्रियों को केमू और रोडवेज की बस का सहारा मिला। जिसके बाद वह अपने गतव्य को रवाना हो सके। यहां पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार टैक्सी चालकों के साथ गलत कर रही है। उन्होंने सरकार से जल्द नियम को वापस लेने की मांग की।