अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था इन दिनों पूर्ण रूप से डगमगाई हुई है। जैसे जैसे गर्मी में इजाफा हो रहा है वैसे वैसे पेयजल की किल्लत भी बढ़ रही है। जिले के कई इलाकों में पानी के लिए लोग परेशान रहे। जल संस्थान ने टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी वितरित किया। बीते सोमवार को भी जिले के नगरखान, मौनी, तोली, धुरा तोक, नौगांव, मोतियापाथर, भांगादेवली, एरोली, थली, शीतलाखेत, लमगड़ा, डीनापानी, चितई आदि क्षेत्रों में पेयजल समस्या रही। लोगों को पानी के लिए नौले, धारों की दौड़ लगानी पड़ी। शादी वाले घरों में भी पानी का इंतजाम नहीं होने से समारोह में खलल पड़ा।