
अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के 110 गांवों में बीते पांच दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है। 22 हजार से अधिक लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप रहने से योजना के मुख्य टैंक में पानी लिफ्ट नहीं हुआ। ऐसे में लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सल्ट के 110 गांवों जलापूर्ति करने वाली शशीखाल-कोटेश्वर योजना के पंप बिजली आपूर्ति बाधित होने चार दिन पूर्व जाम हो गए। योजना से पानी लिफ्ट नहीं हुआ तो जलापूर्ति ठप हो गई और लोग पानी के लिए तरस गए। पांचवें दिन बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो प्रेमनगर में बने योजना के मुख्य टैंक तक ही पानी पहुंच सका। जल निगम के मुताबिक इन गांवों में पर्याप्त जलापूर्ति करने के लिए इसे भरना जरूरी है। अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को ही सभी गांवों में जलापूर्ति सुचारू होगी।