अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के आसपास समेत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ साथ पेयजल स्रोत सूखने लगे हैं। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। नलों से पानी आना बंद हो चुका है। लोग किसी तरह पेयजल की आपूर्ति करने हेतु दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण नौलों-धारों का सहारा लेने के लिए मजबूर है। वहीं सड़क किनारे के क्षेत्रों में जल संस्थान टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों को पानी बांट रहा है। इससे कुछ हद तक ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिल रही है। बीते शनिवार को जल संस्थान ने सनियारी, लमगड़ा, कनरा, डीनापानी, भैसोड़ा फार्म, पुलिस लाइन, बल्टा आदि गांवों में टैंकरों से पानी बांटा गया। जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने बताया कि जल संकटग्रस्त इलाकों में विभाग ग्रामीणों को टैंकरों के माध्मय से नियमित पानी उपलब्ध करा रहा है।