
अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँजिले के चौखुटिया और स्याल्दे विकासखंड के 10 हजार से ज़्यादा आबादी वाले 24 गांवो मे यदि सब कुछ ठीक रहा तो इन गांवों के लोगों को जल्द से जल्द पेयजल संकट से निजात मिल जाएगी। दरसल सल्ट के विधायक महेश जीना ने बीते मंगलवार को स्याल्दे पंचायत भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने मोहणा मल्ला ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 1149.25 लाख की लागत लगा कर पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। जिससे स्याल्दे और चौखुटिया 10 गांव और 14 राजस्व गांव के लोगों के पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी। योजना के धरातल पर आने से परथोला, सीमा, रोटापानी, अफो, गोग्ता, कनौनी, मोहणा मल्ला, महग्यारी, कैहडगांव, कलझीपा जोशी, तलाई आदि गांव के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी। पेयजल योजना का मैन टैंक गैरखेत में बनेगा, इसमें दो चरणों में पानी लिफ्ट होगा। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक जीना का परथोला गांव पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सुभाष बिष्ट, प्रधान राधे बंगारी, नंदन सिंह, हरीश बंगारी, हृदयेश मेहरा आदि मौजूद रहे।