अल्मोड़ा जिले में गर्मीया शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। जिले में स्थित रानीखेत क्षेत्र के ताड़ीखेत विकासखंड में पेयजल की किल्लत से ताड़ीखेत मुख्य बाजार सहित सिमोली, पथुली, थकुलाड़ी, गैरड़, पपना, डौरब, टूनाकोट, बजीना समेत 25 से अधिक गांवों की आठ हजार से अधिक की आबादी पानी न मिलने की वजह से परेशान है। एडी-रूमा पेयजल योजना और ताड़ीखेत-गगास योजना की लाइनों में जगह-जगह पानी लीकेज हो रहा है। जिसके चलते यहां की जनता को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। कई गांवों में एक दिन छोड़कर पानी आपूर्ति हो रही है तो कहीं दस मिनट ही पानी मिल रहा है। कभी तो पानी ही नहीं आ रहा है। इससे पेयजल किल्लत लगातार बढ़ रही है। लोग पशुओं के लिए भी पानी का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों को दो से तीन किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों, नौलों से पानी ढोना पड़ रहा है। नौले पर भी सुबह से ही पानी के लिए लोगों की कतार लग रही है।