अल्मोड़ा: डॉ. एचसी गढ़कोटी को जिला अस्पताल अल्मोड़ा की कमान सौंप दी गई है। अब वह जिला अस्पताल अल्मोड़ा के नए पीएमएस होंगे। इससे पूर्व डाॅ गढकोटी बेस अस्पताल में पीएमएस के पद पर तैनात थे।
कार्यभार ग्रहण किया
बता दें कि पूर्व में तैनात पीएमएस डॉ. पीके सिन्हा का जिले से बाहर स्थानांतरण हो गया है। जिसके मद्देनजर बेस में तैनात डॉ. गढ़कोटी को जिला अस्पताल की कमान सौंपी गई। डॉ. गढ़कोटी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मरीजों को बेहतर उपचार मिले यह पहली प्राथमिकता
कार्यभार ग्रहण करते हुए डॉ. गढ़कोटी ने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मरीज दूर-दराज से जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में मरीजों को उचित इलाज मिल सके इसके लिए भरपूर कोशिश की जाएगी।