अल्मोड़ा में बुधवार को डीएम विनीत तोमर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। जिसमे उन्होंने अधिकारियों को एनएच किनारे और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए, जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके।
बैठक में डीएम विनीत तोमर ने कहा-
-अधिकारी रोड सेफ्टी ऑडिट का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मोटर मार्गों का निर्माण पूरा कर लें।
-यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।
-दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच तय समय में कर पोर्टल में अपलोड कर लें।
-दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाने, वाहन चालकों के लाइसेंस की जांच व वाहनों की जांच कर नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
-सीएमओ डॉ आरसी पंत को जिले में संचालित 108 एंबुलेंस को व्यवस्थित रखने को कहा गया।