अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में हुई। इस बैठक में डीएम विनीत तोमर ने कहा कि जिन जिन स्थानों पर दुर्घटना होती है वहां पुलिस और परिवहन विभाग की टीम संबंधित अधिकारी के साथ जा कर एक दम बारीकी के साथ परखे। और इन स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं की वजहों का पता लगाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे, साथ ही उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थलों में अवशेष सुधार कार्य को जल्दी से पूरा करने, अतिक्रमण किए गए स्थलों से अतिक्रमण हटाने, रात्रि चेकिंग, ट्रैफिक में नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने, स्कूली वाहनों की चेकिंग के अलावा सड़कों के विभिन्न प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सड़कों में जहां जहां भी डामरीकरण का काम किए जाने हैं, उन्हें जल्दी से पूरा करने के लिए कहा। सड़क की गुणवत्ता में शिकायत पाये जाने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिये। बैठक में सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डीएस ह्यांकी, आरटीओ गुरदेव सिंह, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।