अल्मोड़ा जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने पेयजल निगम, जल संस्थान व सिंचाई विभाग के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति को निर्बाध रखने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल में संभावित जल संकट को देखते हुए पूर्व तैयारी, नियमित मॉनिटरिंग, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की मरम्मत, वैकल्पिक स्रोतों की पहचान और टैंकर व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया। जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए गए।
