अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नंदा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।डीएम ने मंदिर परिसर में लगे बिजली के खंभों को आवश्यकतानुसार स्थानांतरित करने, बाउंड्री और निर्माणाधीन कार्यों को तय मानकों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की आपत्तियों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए गए।उन्होंने कहा कि नंदा देवी मंदिर एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जिसका संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है और निर्माण कार्य मंदिर के प्राचीन स्वरूप को बनाए रखते हुए किए जाएं।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, मंदिर समिति के पदाधिकारी मनोज वर्मा व मनोज सनवाल तथा पार्षद अमित साह और अर्जुन बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
