अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर पार्किंग व्यवस्थाओं और कूड़ेदानों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिखर होटल के समीप नगर निगम पार्किंग में अग्नि सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अव्यवस्थित वाहनों पर नाराज़गी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
पार्किंग में गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।इसके बाद जिलाधिकारी ने जीआईसी स्थित पार्किंग का निरीक्षण कर उसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
टैक्सी स्टैंड तिराहे से चौघानपाटा तक कूड़ेदानों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने कूड़ेदानों के पास सीसीटीवी कैमरे व चेतावनी बोर्ड लगाने तथा कूड़ा प्रबंधन की निगरानी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे नगर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान मेयर अजय वर्मा, नगर आयुक्त सीमा विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
