डीएम आलोक कुमार पांडेय ने आज बुधवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा मानकों के अनुरूप ही कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने वृद्धाश्रम से जुड़ी सड़क के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने सड़क कटाव में पाई गई कमियों की ओर इशारा करते हुए इन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल वृद्धाश्रम के लिए, बल्कि समीपवर्ती दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत मंगलदीप विद्यालय की नई निर्माणाधीन इमारत के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों को शीघ्रता से एवं तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि वृद्धजनों को शीघ्र सुविधा मिल सके।
