अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर sसामने आ रही है यहां सड़क हादसों को लेकर आखिरकार पुलिस ने अब सजगता दिखाई है। अल्मोड़ा नगर और जिले में बाइक तेज रफ्तार से चलाने पर चालकों के डीएल रद्द कर दिए जाएंगे। साथ ही बगैर हेलमेट और ट्रिपलिंग करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। बीते शनिवार 4 नवंबर को पुलिस लाइन में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का गंभीरता से निस्तारण करना होगा। उन्होंने वारंट को शत-प्रतिशत तामील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के सामान की तस्करी को रोकने के लिए और गंभीरता दिखानी होगी। इसके लिए होटल, ढाबों में चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर की सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने वालों का खौफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब ऐसा करने वालों के डीएल निरस्त होंगे और वाहन सीज किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस पेंशनर्स की समस्याएं भी जानीं और उनके समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टीआर वर्मा, कोतवाल अल्मोड़ा अरुण कुमार, कोतवाल रानीखेत हेम चंद्र पंत सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
