अल्मोड़ा के स्याल्दे में शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ज्योति कलश यात्रा पहुंचने पर यात्रा दल का धर्म प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। गायत्री परिवार के लक्ष्मी नारायण पांडे ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज और राष्ट्र निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना और नशामुक्ति की अलख जगाते हुए धर्म का प्रचार करना है। उन्होंने बताया कि 99 वर्ष पहले अखंड ज्योति देवात्मा हिमालय से प्राप्त हुई जिसे शांतिकुंज हरिद्वार में स्थापित किया गया है। अगले वर्ष इस अखंड ज्योति को 100 साल पूरे हो जाएंगे। इस उपलक्ष्य में बसंतोत्सव जन्म शताब्दी के रूप में मनाया जाएगा। इसी बात का प्रचार करने के लिए दिव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसका आरंभ 10 दिसंबर, 2024 को हरिद्वार से हुआ। यह यात्रा हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से होते हुए अल्मोडा जिले के स्याल्दे पहुंची है। अभी अन्य जिलों का भ्रमण बाकी है।
