अल्मोड़ा नगर में बीते बुधवार को जिला योजना समिति की विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 74 करोड़ 75 लाख 70 हजार की जिला योजना को मंजूरी दी गई। इसमें 57 करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये सामान्य, 17 करोड़ 37 लाख 30 हजार रुपये एससीएसपी और 22.70 लाख रुपये टीएसपी के लिए शामिल हैं। बैठक में जिला योजना के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभागों को आवंटित धनराशि पर सहमति जताई। इस वित्तीय वर्ष में जल संस्थान के लिए 13 करोड़ 20 लाख 47 हजार रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 10 करोड, 53 लाख 47 हजार रुपये, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 507.45 लाख, पर्यटन विभाग के लिए 450 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 320 लाख, पेयजल निगम के लिए 540 लाख, कृषि विभाग के लिए 320 लाख, शिक्षा विभाग के लिए 370 लाख, पशुपालन विभाग के लिए 386 लाख सहित अन्य विभागों के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है। जनप्रतिनिधियों ने जिले की जनसांख्यिकी एवं भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जिला योजना का बजट बढ़ाने की मांग की। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी प्रस्ताव विभागों को प्राप्त हुए हैं उन्हें जिला प्लान में शामिल कर त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए।
