अल्मोड़ा : जिले की राजनीति में नया अध्याय जुड़ गया है। हेमा गैंड़ा ने अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। जिला मुख्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में जिला अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद हेमा गैंड़ा ने कहा कि वह पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को गति देने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। माहौल उत्साहपूर्ण और गरिमामय रहा। शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित लोगों ने हेमा गैंड़ा को फूलमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।हेमा गैंड़ा के पदभार संभालने से ग्रामीण विकास योजनाओं और पंचायतों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
