जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए शुक्रवार को हुई जिला पंचायत बैठक में 61 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने की। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखते हुए समाधान की मांग की। इनमें पेयजल संकट, कूड़ा निस्तारण, सिंचाई व्यवस्था, लावारिस पशुओं से फसलों को होने वाला नुकसान, सड़कों की खराब स्थिति, पशुपालन और शिक्षा विभाग से जुड़ी दिक्कतें शामिल रहीं। अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए आश्वासन दिया कि उठाई गई समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही 15वें राज्य वित्त आयोग की कार्य योजना और जिला पंचायत समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने किया। इस दौरान जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी सहित कई सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।
