अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 16 फरवरी शुक्रवार को (सू0वि0)- जिला पंचायत अल्मोड़ा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार धारानौला में सम्पन्न हुई। जिसमे सभी सदस्यगणों ने सदन में विभागवार चर्चा करते हुए अपने क्षेत्र की
विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान करने और अधिकारियों द्वारा विभागीय स्तर पर पक्ष रखते हुए कृत कार्यवाही से भी अवगत कराया। बैठक में विभागों से आए अधिकारियों ने विभागीय जनकल्याण और विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी सदन के माध्यम से सभी सदस्यगणों को अवगत कराया।
इन समस्याओ से कराया अवगत-
-बैठक में मुख्य रूप से पेयजल, सड़क, कृषि, औद्योनिकी, स्वास्थ्य, विद्युत से सम्बन्धित समस्यायें प्रमुखता से रखी गयी।
-बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में आवारा एवं बेसहारा पशुओं की समस्या के त्वरित समाधान हेतु पशुपालन विभाग के सामने मुद्दा रखा गया।
-बैठक में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाये जाने सम्बन्धी मामले सदस्यगणों द्वारा सदन में रखे गये।
इन प्रस्तावो किया गया पारित-
-बैठक में जिला पंचायत के आय में वृद्धि हेतु जिला पंचायत सम्पत्तियों का उपयोग करने, जिला पंचायत की सम्पत्तियों की सुरक्षा हेतु तारबाड़, बाउन्ड्री वॉल एवं जिला पंचायत की सम्पत्तियों को जिला पंचायत के आय में वृद्वि के दृष्टिगत किराये पर दिये जाने तथा होर्डिग्स और बैनर की उपविधि बनाये जाने के विभिन्न प्रस्ताव पास हुए।
-वित्तीय वर्ष 2024-25 की 15वॉ वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की कार्य योजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड कियो जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
-सदस्यगणों द्वारा यह मुद्दा उठाया गया कि बिना लाइसेन्स के फेरी व्यवसाय को करने पर भी अर्थदण्ड वसूलने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में इसके अतिरिक्त लोनिवि, सिंचाई, बाल विकास, पेयजल, शिक्षा सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सदन को अपनी विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कान्ता रावत, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत सहित सदन के समस्त सदस्य एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार द्वारा किया गया।