अल्मोड़ा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए जाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे भी अपने बूथ लेवल एजेंट नामित करें, ताकि बीएलओ और बीएलए के आपसी समन्वय से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को अधिक प्रभावी और सटीक रूप से पूरा किया जा सके।उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक दलों द्वारा दो प्रकार के बीएलए नियुक्त किए जाएंगे—बीएलए प्रथम, जिन्हें विधानसभा स्तर पर नामित किया जाएगा, और बीएलए द्वितीय, जिन्हें प्रत्येक बूथ के लिए नियुक्त करना होगा। एसआईआर के दौरान ये बीएलए अपनी आपत्तियां, शिकायतें और सुझाव बीएलओ को प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे समस्याओं के त्वरित समाधान में सुविधा होगी।बैठक में बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्य की प्रगति पर भी चर्चा की गई। रिपोर्ट के अनुसार, बीएलओ लगातार मतदाता सूची में दर्ज नाम, आयु, परिवार विवरण, प्रवास, मृतक मतदाताओं तथा वर्ष 2025 के लिए पात्र नए मतदाताओं के सत्यापन में जुटे हुए हैं।राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मतदाता सूची में नाम जुड़ने, संशोधन और अन्य प्रक्रियाओं से जुड़ी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इस पर डीएम अंशुल सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहने पाए और सभी दावे–आपत्तियों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बीएलए के माध्यम से निर्वाचन कार्य में सक्रिय सहयोग बनाए रखें, ताकि चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी, समयबद्ध और सटीक रूप से पूर्ण किया जा सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
