जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जिले के जागेश्वर धाम में आगामी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक लगने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ जिला सभागार में बैठक की। जिसमे उन्होंने मेले से पहले तैयारियों को पूरा करने और मनमानी करने वाले टैक्सी चालकों और अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने, मेले को भव्य बनाने, सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। मेले के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट और कचरे का निस्तारण, कूड़ा उठान के लिए वाहनों की व्यवस्था चाक चौबंद रहे। बैठक में जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति और चिकित्सा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि होटल ढाबों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी न हो।
