लगातार हो रही बारिश से कई सड़क बंद
मौसम की बेरुखी को देखते हुए आपदाओं की संभावना पर यहां प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी विभागों को सावधान किया है और निर्देश दिए हैं कि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने मोबाइल का स्विच आफ नहीं करेंगे। इधर जिले में गत रात्रि से लगातार जारी बारिश ने परेशानियां पैदा करना शुरू कर दिया है। जिलेे में आधा दर्जन सड़कों के अवरुद्ध होने की खबर है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागो को निर्देश दिए की वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखेंगे और कोई भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर घटना पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्ति करेंगे। उन्होंने कहा है कि जन सामान्य को ससमय रहते सहायता मिल पाए। इस बात का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी दशा अपना फ़ोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
