जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर अपील की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसके दृष्टिगत सभी राजनैतिक दलों की एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग भी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया, चुनावी रैली व अन्य गतिविधियों को संचालित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रचार प्रसार संबंधित एआरओ से अनुमति लेकर ही करें। उन्होंने बताया कि विधानसभावार एआरओ की तैनाती की गई है। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकता है।उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया, ऑडियो, वीडियो, एफएम रेडियो, एसएमएस आदि इलेक्ट्रोनिक माध्यम से प्रचार प्रसार करने वाले दलों या उम्मीदवारों को प्रचार सामग्री को जिला स्तर पर गठित एमसीएमएस कमेटी से पूर्व प्रमाणन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य करें।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र भोज, बीजेपी से आजाद खान, उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, बीएसपी के अशोक कुमार, कांग्रेस से तारा चंद्र जोशी समेत अन्य उपस्थित रहे।